Bihar NMMSS Scholarship ,सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई सारे स्कॉलरशिप एवं छात्रवृति योजना का संचालन किया जाता है, खास कर उन लोगों को मध्य नजर रखते हुए जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर है।
इसी प्रकार का एक योजना है NMMSS छात्रवृत्ति योजना जो सरकार द्वारा कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के छात्रों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करने के लिए चलाई जाती है , जिसमें प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं को ₹12000 की मूल रकम मुहैया कराई जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्टर करके फॉर्म भरना होता है, जिसके बाद उन छात्र-छात्राओं का ऑफलाइन परीक्षा ली जाती है और उत्तीर्ण हुए छात्रों को इस योजना के लाभ मिलने शुरू हो जाती है ।
ऑनलाइन फॉर्म भरने से लेकर सभी प्रक्रियाओं को हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं, अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल में बने रहे।
•Bihar NMMSS Scholarship में कौन कर सकते है आवेदन ??
इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ एलिजिबिलिटी को पूर्ति करना जरूरी है , वह इन प्रकार है:
- आपका बिहार राज्य से होना अति आवश्यक है
- आप वर्तमान में कक्षा आठवीं में पढ़ाई कर रहे हैं और वर्ष 2025 में कक्षा नवमी में जाने वाले हैं
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी विद्यालय में जैसे कि जवाहर नवोदय विद्यालय,सैनिक विद्यालय,सिमुलतला , केंद्रीय विद्यालय,आदि में पढ़ाई ना कर रहे हो ।
•Bihar NMMSS Scholarship अप्लाई करने के लिए किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत है ??
इस स्कॉलरशिप की ऑनलाइन आवेदन से पहले आपको इन जरूरी डॉक्युमेंट्स को तैयार रखने की जरूरत है :
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता का पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आई.डी
इन सारी डॉक्युमेंट्स की जरूरत आपको पर सकती है इसकी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ।
Bihar NMMSS Scholarship एग्जाम के लिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन ??
इसी स्कॉलरशिप के लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा पास करनी होगी जिसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :
Step 1
सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट scert.bihar.gov.in के होम पेज में जाकर आपको रजिस्टर करना होगा , और उसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :
- ऑनलाइन डायरेक्ट अप्लाई करने के लिए यहां पर क्लिक करे ।
- उसके बाद registerd candidate वाले आप्शन के नीचे में न्यू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा ,जहां पर आपको आपकी कुछ पर्सनल डिटेल्स जैसे आपका राज्य ,आपका जिला,आपका नाम ,आप वर्तमान में जिस स्कूल में पढ़ रहे है,आपका मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी अन्य जानकारी भरनी होगी ।
- उसके बाद अंत में आपको एक पासवर्ड सेट करना होगा, और फिर save & submit वाले ऑप्शन में क्लिक करके अपने एप्लीकेशन को सबमिट कर दे ।
Step 2
एक बार जैसे हो आप अपना सफलतापूर्वक नई रजिस्ट्रेशन कर देते है ,आपको फिर से होम पेज में जाकर जहां से आपने अपनी नई रजिस्ट्रेशन करने की शुरुआत की थी वहां जाकर ,अपना login id व password को डालकर लोगों कर लेना है ।
उसके बाद आपके सामने फिर से एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगी जहां आपको आपकी जरूरत डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
इन सारी चीजों को करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दे एवं अपना आवेदन का स्लिप को डाउनलोड कर ले ।एक बार जैसे ही आप परीक्षा को पास कर जाते हैं उसके बाद कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद आपको इस छात्रवृत्ति का लाभ मिलनी शुरू हो जाएंगे।
Bihar NMMSS Scholarship exam का क्या रहेगा Syllabus व पूर्णांक ??
इस परीक्षा का syllabus कक्षा 8 वीं में पढ़ाई गई सब्जेक्ट पर ही आधारित होगी,और वे कुछ इस प्रकार होंगी :
•मानसिक योग्यता परीक्षा(MAT)के अन्तर्गत तर्क( logical),विश्लेषण(analysis), संश्लेषण से संबंधित शाब्दिक, अशाब्दिक प्रश्न पूछे जाएंगे ।
•एवं शैक्षिक योग्यता परीक्षा (SAT)के अंतर्गत विज्ञान (भौतिकी, रसायन, जीय-विज्ञान), सामाजिक विज्ञान (इतिहास, नागरिकशास्त्र एवं भूगोल) एवं गणित विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे।
•अगर बात की जाए पूर्णांक की तो कुल कल 90 प्रश्न होंगे MAT से और (SAT) कल 90 प्रश्न होंगे,प्रत्येक प्रश्न १ (एक) अंक का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रणाली के अंतर्गत 4 (चार) विकल्प वाले होंगे।। प्रश्न-पत्र हिन्दी / अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहेगा। इस परीक्षा को पास करने के लिए न्यूनतम मार्क्स सामान्य कोटि के लिए 40% होगी और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 32% रहने वाली है ।
आशा करता हूं की बताई गई सारी जानकारी आपको समझ में आई होगी व अब इन सारी प्रक्रिया को फॉलो करके इस छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकते हैं ।